काशीपुर:राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपीपुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए गए. साथ ही छात्राओं को विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें सुरक्षा के पैतरों का अभ्यास कराया गया.
सायरा बानो समाजिक जनकल्याण समिति के बैनर तले काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम चलाया है. इस मौके पर सायरा बानो ने कहा कि गांव के छात्र-छात्राओं और खासतौर पर छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि छात्राएं आत्मनिर्भर हो सकें. इस दौरान मनदीप कौर और मुकेश यादव उन्हें प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो एशियन मेडलिस्ट दोनों कोच बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.