रुद्रपुरःकोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मोहल्ले के ही पांच युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, महिला की शिकायत के बाद इस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रुद्रपुर कोतवाली में एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि वो कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थी. बीते 24 नवंबर को करीब 11 बजे वो किसी काम के लिए निकली थी. तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक अपनी बाइक लेकर उसके पास पहुंचा. जहां पर युवक ने उसे घर छोड़ने की बात कही. जिस पर वो अपने तीन साल के बेटे के साथ उसकी बाइक में बैठ गई. आरोप है कि युवक उसे घर ले जाने के बजाय अमरूद के बाग में ले गया.
ये भी पढ़ेंःपुलिस अधिकारियों के वाहनों में लगाए गए कैमरे, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगा तुरंत एक्शन
जहां पर उसने चार दोस्तों के मिलकर उसके साथ दुराचार किया. साथ ही इसकी जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि पांचों आरोपियों ने उसे बांधकर शराब भी पिलाई और गंदे कृत्य को अंजाम दिया. अगले दिन पीड़िता बेहोशी की हालत में जैसे-तैसे अपने घर पहुंची.
जहां पर उसने की घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पांच युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. वहीं, एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि युवती के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी सत्यता सामने आएगी, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.