काशीपुर: एक विवाहिता ने तहरीर देकर पति व जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी जेठानी सुचिता व उसके पति का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुंडेश्वरी के एस्कार्ट फार्म के रहने वाली संध्या पुत्री सुधांशु बनर्जी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले यूपी के गांव फूलचंद्र दुआ (पीलीभीत) के रहने वाले तारक बनर्जी के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. उसके बाद ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे. संध्या ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं.
पढ़ें-16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की भी तिथि घोषित