उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rudrapur Suicide Case: अलग कर परिवार ने करवा दी शादी, प्रेमी जोड़े ने एक साथ की आत्महत्या - lover couple committed suicide in Rudrapur

रुद्रपुर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदौरा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों ही अलग-अलग शादीशुदा थे. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 5:49 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी अलग-अलग जगह हुई थी और दोनों के एक-एक बच्चे भी हैं. आत्महत्या की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. महिला कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके आई हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी अनुसार पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सहदौरा में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली थी कि गांव के एक महिला और पुरुष, जो प्रेमी थे, दोनों ने आत्महत्या कर ली है. जब तक टीम पहुंची तब तक शवों को परिजनों ने नीचे उतार दिया था.
ये भी पढ़ें:Cow smuggler arrested: 25 हजार का इनामी गौ तस्कर जाकिर रुद्रपुर से गिरफ्तार, 10 महीने से था फरार

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों युवक और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. कुछ समय पूर्व परिजनों ने दोनों का अलग-अलग जगह विवाह करा दिया था. शादी होने के बाद दोनों के बच्चे भी हुए. कुछ दिन पूर्व ही युवती अपने मायके आई थी. कल देर रात दोनों चुपके से घर से बाहर आए और कब्रिस्तान और कर्बला के बीच सहदौरा में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. आत्महत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 5:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details