उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर के पिपलिया गांव में अचानक बीमार हुए कई ग्रामीण, अस्पताल में चल रहा इलाज - ग्रामीणों की तबीयत खराब

गदरपुर ब्लॉक के पिपलिया नंबर एक गांव में कई लोगों को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. जिन्हें आनन-फानन में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़े होंगे.

pipliya village people sick
पिपलिया गांव में ग्रामीण बीमार

By

Published : Jul 17, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 8:58 AM IST

रुद्रपुरःगदरपुर के पिपलिया क्षेत्र में कई लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत है. मामले की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिपलिया पहुंच कर 29 लोगों की जांच की. आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार पड़े होंगे. फिलहाल, सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, गदरपुर के पिपलिया नंबर 1 गांव में अचानक कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एक के बाद एक मरीज को इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल पहुंचाया गया. एक साथ कई लोगों के बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया और एसीएमओ की अगुवाई में टीम ने गांव में जाकर मामले की जांच की. अभी तक 15 मरीजों को गदरपुर और रुद्रपुर के सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिपलिया गांव में अचानक बीमार हुए कई ग्रामीण.

ये भी पढ़ेंः'हर घर स्वच्छ जल' सिर्फ स्लोगन तक सीमित, मंत्रियों के आवास में सप्लाई होने वाला पानी तक पीने लायक नहीं!

ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाहःसभी मरीज उल्टी और दस्त (लूज मोशन) से परेशान हैं, डॉक्टरों की टीम ने 29 ग्रामीणों की जांच की है. सभी को ओआरएस के साथ ही अन्य दवाइयां वितरित की है. जांच टीम में शामिल एसीएमओ तपन शर्मा (ACMO Tapan Sharma) ने बताया कि गांव में बिछाई गई जल संस्थान की पाइप लाइन में आए गंदे पानी के सेवन से ग्रामीणों के बीमार होने की संभावना है. ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है. सभी भर्ती मरीजों की हालत में सुधार है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details