उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल - violent clash between two group in Rudrapu

रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. जिसे सुलझाने के लिए एक पक्ष दूसरे पक्ष के पास गया, लेकिन इस दौरान बात बनने की जगह और बिगड़ गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
रुद्रपुर में दो पक्षों में चले लाठी डंडे

By

Published : Mar 19, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 9:10 PM IST

रुद्रपुर में दो पक्षों में चले लाठी डंडे

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में समझौता करने गए दो पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे और ईंट चले. इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से तीन लोगों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सूचना मिलने पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है. वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक पक्ष के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पक्ष पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरा पक्ष ईंट से हमला करता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:Laksar: टांडा जलालपुर में आंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर तनाव, प्रशासन ने मामला शांत कराया

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम शांतिपुरी गेट के पास नाले किनारे रहने वाले अजय से खुरपिया निवासी शंभू, जोगेंद्र, विक्की का पुराना विवाद चल रहा था. कल देर शाम अजय समझौता करने के अपने साथियों और दो महिला के साथ शांतिपुरी गेट पहुंचा था. समझौते के दौरान दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच खूब लाठी डंडे और ईंट चले.

जिसमें शांतिपुर गेट निवासी टिंकू माली, शांति देवी, स्वाला, शोभा और अजय को चोटें आई है. जबकि दूसरे पक्ष के खुरपिया फार्म निवासी शंभू, जय देव और हिमाचल सहित दो अन्य को चोट आई है. जिसमें से तीन लोगो का सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया शनिवार शाम सूचना मिली थी, दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. अभी किसी भी पक्ष की ओर तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 19, 2023, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details