उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कई कांग्रेसी BJP में हुए शामिल - congress leader and workers joined Bjp

चंपावत उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी चंपावत जिला चुनाव प्रभारी चंदन राम दास ने कांग्रेस नेता विजय वर्मा और उनके समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होना, कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.

congress leader and workers joined Bjp
कई कांग्रेसी BJP में हुए शामिल

By

Published : May 7, 2022, 8:09 PM IST

खटीमा: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. आज कांग्रेस नेता और चंपावत नगर पालिका (Champawat Municipality) अध्यक्ष विजय वर्मा अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली. वही, चंपावत ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी कई ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ भाजपा में शामिल हो गयी.

चंपावत विधानसभा (Champawat Assembly) में होने वाले उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के नेता विजय वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली. वही, चंपावत ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी भी कई ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ भाजपा में शामिल हो गयी.

ये भी पढ़ें:गांधीवादी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद टम्टा का निधन

इनके अलावा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हरीश चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास शाह, जेयष्ठ प्रमुख मोहन चंद्र, कनिष्ठ प्रमुख निर्मला भट्ट जैसे नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. सभी लोगों को चंपावत जिले के चुनाव प्रभारी परिवहन मंत्री चंदन राम दास और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई. चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा सीएम धामी व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के कार्यों व नीति से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details