उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आग लगने से एक दर्जन मवेशी झुलसे, चार बेजुबानों की मौत

पुरानी घास मंडी में आग लगने से तबेले में बंधी भैंस और बकरी बुरी तरह से झुलस गई. आग से भूरा की आठ भैंस और दो भैंसा बुरी तरह झुलस गए. उधर, आरिफ का भूसा जल कर राख हो गया. साथ ही असलम का भूसा और जरूरी सामान जल कर खाक हो गया. वहीं, इरफान का 5 कुंटल गेंहू और भूसा जल गया है.

आग लगने से एक दर्जन मवेशी झुलसे

By

Published : May 26, 2019, 5:57 PM IST

रुद्रपुरःकिच्छा कोतवाली क्षेत्र के घास मंडी में एक तबेले में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने से तबेले में बंधी भैंसें और बकरियां बुरी तरह झुलस गई. जबकि चार मवेशियों की मौत हो गई. उधर, नुकसान का जायजा लेने अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के घास मंडी में आग लगने से एक दर्जन मवेशी झुलसे.


जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 12 बजे किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी घास मंडी में अचानक भैंस के तबेले में आग लग गई. आग लगने की घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के एक घर को अपनी चपेट में ले लिया. तबेले में आग लगने से कई भैंसें बुरी तरह झुलस गई, जबकि चार मवेशियों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


ये भी पढ़ेंःकुमाऊं विश्वविद्यालय में जुटे देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने ग्राफिन पर की चर्चा, पॉलिथीन के खतरे पर किया मंथन


वहीं, आग लगने से तबेले में बंधी भैंस और बकरी बुरी तरह से झुलस गई. पीड़ित भूरा ने बताया कि उनकी आठ भैंस और दो भैंसा बुरी तरह झुलस गए. उधर, आरिफ का भूसा जल कर राख हो गया. आग से असलम का भूसा और जरूरी सामान जल कर खाक हो गया, इरफान का 5 कुंटल गेंहू और भूसा जल गया है.


उधर, घटना की सूचना मिलते ही किच्छा तहसील से भी कई अधिकारी मौके पर जायजा लेने गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की. राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही बताया कि जल्द ही घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details