रुद्रपुर: भोजपुरी स्टार व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया. रुद्रपुर में मनोज तिवारी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया. मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि वो सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाएंगे और भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात कहती है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सिटी क्लब में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए मोनज तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में 15 साल तक लगातार भाजपा की सरकार होनी चाहिए. उन्होंने गाने के माध्यम से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा विपक्ष सत्ता में आने पर मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाने की बात कहता है, और भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात कहती है.