रुद्रपुर:टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन की एसएल-3 (स्टैंडिंग लोअर) कैटेगिरी में कांस्य पदक जीतने के बाद आज मनोज सरकार रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान विजय यात्रा निकाल कर मनोज ने शहरवासियों का अभिवादन किया. इसके बाद रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की ओर से सिटी क्लब में उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किये गए.
टोक्यो पैरालंपिक में एसएल 3 कैटेगिरी में रुद्रपुर के मनोज सरकार ने भारत की झोली में कांस्य पदक डाल कर उत्तराखंड और जनपद का नाम रोशन किया है. आज कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार अपने आवास पहुंचे. मनोज की इस उपलब्धि से शहर व जनपदवासी गदगद दिखाई दिए. दोपहर साढ़े 12 बजे मनोज का विजय रथ रुद्रपुर इंद्रा चौक पहुंचा. यहां से उनकी यात्रा गुरद्वारे होते हुए पांच मंदिर पहुंची. यहां पर लोगों ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद भगत सिंह चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
मनोज सरकार के रुद्रपुर पहुंचने पर निकाली गई विजय यात्रा. मनोज सरकार की विजय यात्रा बाटा चौक होते हुए लगभग 2 बजे सिटी क्लब पहुंची. जहां पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया. इस दौरान एक दर्जन समाजिक संस्थाओं ने भी उनका स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरकार की विजय यात्रा के दौरान लोग जमकर थिरकते ओर आतिशबाजी करते हुए नजर आये. इस दौरान मनोज सरकार के साथ उनकी पत्नी रेवा सरकार, विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता उत्तमदत्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- CM धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- जल्द होगा प्रभावित परिवारों का विस्थापन
बता दें, 6 सितंबर को टोक्यो पैरालंपिक में मनोज सरकार ने बैडमिंटन में एसएल-3 केटेगिरी में खेलते जापान के देयसुख को 2-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था. जिसके बाद से ही जनपदवासी मनोज की घर वापसी का इंतज़ार कर रहे थे.