उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: खिलाड़ी मनोज सरकार ने PM और CM राहत कोष में जमा कराए एक लाख - Para Badminton player Manoj Sarkar

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पैरा बैडमिंटन में नंबर वन खिलाड़ी मनोज सरकार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की धनराशि जमा की है.

Rudrapur
मनोज सरकार ने जमा कराए 1 लाख

By

Published : Apr 2, 2020, 6:06 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की मदद के लिए क़ई लोगों ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसी कड़ी में नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने प्रधानमंत्री व उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की रकम जमा की है. यही नहीं मनोज कोरोना से लड़ने के लिए समाजिक संस्थाओं कि भी मदद कर रहे हैं.

बता दें, देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार देश में बढ़ रही है. इस विकट स्थिती में तमाम छोटे बड़े सभी लोग सरकारों की मदद कर रहे हैं. अब पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार भी इस आपदा की घड़ी में सरकार को मदद करने के लिए आगे आए हैं. यही नहीं मनोज कोरोना से लड़ने के लिए समाजिक संस्थाओं कि भी मदद कर रहे हैं.

पढ़े-श्रीनगर: लॉकडाउन में सफर कर रहे 35 लोगों का पुलिस ने पकड़ा, किया 14 दिन के लिए क्वारेन्टाइन

बता दें, मनोज सरकार रुद्रपुर में लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करा रही संस्थाओं को 18 हजार, सीएम राहत कोष में 50 हजार जबकि प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार की रकम जमा की है.

उन्होंने कहा कि देश ने सभी को सब कुछ दिया है. लेकिन अब देश को लोगों की जरूरत है. ऐसे में लोग भी सरकार की मदद को आगे आएं. वहीं उन्होंने कहा की जरूरी नहीं की आप पैसे से ही सरकार की मदद की मदद करें. आप घरों में बैठे रह कर भी सरकार की मदद कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details