रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की मदद के लिए क़ई लोगों ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसी कड़ी में नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने प्रधानमंत्री व उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की रकम जमा की है. यही नहीं मनोज कोरोना से लड़ने के लिए समाजिक संस्थाओं कि भी मदद कर रहे हैं.
बता दें, देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार देश में बढ़ रही है. इस विकट स्थिती में तमाम छोटे बड़े सभी लोग सरकारों की मदद कर रहे हैं. अब पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार भी इस आपदा की घड़ी में सरकार को मदद करने के लिए आगे आए हैं. यही नहीं मनोज कोरोना से लड़ने के लिए समाजिक संस्थाओं कि भी मदद कर रहे हैं.