उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया ने किच्छा विधानसभा में किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क, बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना - uttarakhand election news

आम आदमी पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही किच्छा विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान किया.

Manish Sisodia door-to-door campaign
मनीष सिसोदिया का डोर-टू-डोर जनसंपर्क

By

Published : Jan 13, 2022, 3:05 PM IST

रुद्रपुर: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही किच्छा विधानसभा के जवाहरनगर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. आम आदमी पार्टी को लेकर प्रदेश के लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश की जनता को ठगा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को चार गारंटी दी है. सरकार में आते ही इन गारंटी को पूरा करना हमारा लक्ष्य है.

मनीष सिसोदिया का डोर-टू-डोर जनसंपर्क

ये भी पढ़ें:चुनाव स्थगित करने की मांग वाली याचिका का मामला, HC में 15 फरवरी को होगी सुनवाई

उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया है. आज भी उनकी बैंक बैलेंस देखेंगे तो सब कुछ साफ हो जाएगा. आप की लोकप्रियता को देख दोनों ही दल घबराए हुए हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से आप के समर्थन में वोट करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details