रुद्रपुर: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही किच्छा विधानसभा के जवाहरनगर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. आम आदमी पार्टी को लेकर प्रदेश के लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश की जनता को ठगा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को चार गारंटी दी है. सरकार में आते ही इन गारंटी को पूरा करना हमारा लक्ष्य है.