रुद्रपुर:जिले को कुपोषण रहित बनाने के लिए अब तीन से छह साल तक के 11 हजार बच्चों को आयरन एवं अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मडुवे के बिस्कुट वितरण करने की तैयारी की जा रही है. मडुवे के बिस्कुट हर महीने की पांच तारीख को वितरित किए जाएंगे. पहले चरण में महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज में इस योजना को शुरू करेगा.
दरअसल, मडुवे में आयरन और अन्य पोषक तत्वों की काफी मात्रा होती हैं. यहीं कारण है कि अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को मडुवे की बिस्किट देने की तैयारी की जा रही है. यही नहीं इस पहल में पहाड़ी जिलों के महिला सहायता समूह का सहयोग लिया जाएगा.