उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जबतक देश की महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं हो जाती, तबतक ये शख्स पहनेगा जूतों की माला

देशभर में बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को जागरुक करने के मकसद से एक युवक ने अपने गले में आजीवन चप्पलों की माला पहनने का फैसला लिया है. युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है.

युवक ने जूतों की माला पहनकर लगातार हो रहे ब्लात्कारों पर जताया विरोध.

By

Published : Jun 19, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 5:22 PM IST

काशीपुर: देशभर में बच्चियों के साथ हो रही दुराचार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक व्यक्ति ने अनोखा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को लेकर ओमप्रकाश वर्मा ने जूतों की माला पहनकर विरोध जताया. इतना ही नहीं, उन्होंने आजीवन अपने गले में चप्पलों की माला पहनने का भी निर्णय लिया है. इसके साथ ही दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुये एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.

बच्चियों के साथ हो रहे लगातार बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए युवक ने किया अनोखा प्रदर्शन.

ये घटना उधम सिंह नगर के बाजपुर की है. बुधवार को शहर में एक अनोखा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. देश में नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में ओमप्रकाश वर्मा नाम के एक शख्स ने जूतों की माला पहनकर जुलूस निकाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी और स्थानीय लोग भी शामिल रहे. प्रदर्शनकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि देश में लगातार नाबालिगों के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं पर शासन-प्रशासन भी रोक लगा पाने में नाकाम है. सरकार मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ेंःगुप्ता बंधुओं की Z+ सुरक्षा पर सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि देश में हो रही छोटी बच्चियों के साथ ऐसी विभत्स घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को जागरुक करने के लिए उन्होंने कर्मयोग सहयोग साधना समिति भी बनायी है. इसके माध्यम से लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है. ओमप्रकाश ने कहा कि जबतक देश में पूरी तरह से बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हो जातीं, तबतक वो जूतों को माला पहने रहेंगे. वहीं, इस पहल की स्थानीय लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 20, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details