गदरपुर: जम्मू कश्मीर में काम करने वाला मोहम्मद इकबाल लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गया था. इस बीच स्पेशल ट्रेन चली तो वो दिल्ली तक आ गया. दिल्ली से गदरपुर के लिए साधन नहीं मिला तो मोहम्मद इकबाल पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा. जब वो अपने गांव महतोष पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहां टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया.
लॉकडाउन में दिल्ली से गदरपुर पैदल आ गया इकबाल !
लॉकडाउन में प्रवासियों ने बहुत कठिनाइयां झेली हैं. गदरपुर का मोहम्मद इकबाल दिल्ली से अपने घर पैदल चला आया. इकबाल जब अपने गांव महतोष पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग ने उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रख दिया.
दिल्ली से उत्तराखंड एक व्यक्ति ने तय की पैदल यात्रा.
यह भी पढ़ें:जल्द खत्म होगा प्रदेश सरकार का क्वारंटाइन पीरियड
गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा कि मोहम्मद इकबाल के बारे में आशा कार्यकर्ता ने बताया था. फिलहाल मोहम्मद इकबाल को 14 दिन तक क्वारंटाइन के लिए के पंतनगर भेज दिया गया है. चिकित्सक ने सवाल उठाया कि अगर एसपीओ और पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा कर रहे हैं तो मोहम्मद इकबाल उत्तराखंड बॉर्डर के अंदर कैसे घुसा.