उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - खटीमा में पति ने की पत्नी की हत्या

खटीमा में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 19, 2019, 7:21 AM IST

खटीमा: कोतवाली क्षेत्र स्थित रतनपुर फुलैया गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एसएसआई खटीमा कोतवाली देवेंद्र गौरव ने कहा मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पति ने की पत्नी की हत्या.

उधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र स्थित रतनपुर फुलैया गांव में भगवान सिंह नाम के एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी कुंती पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. बुरी तरह से घायल महिला को ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्राथमिक चिकित्सा देकर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया था. हायर सेंटर में इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई.

पढ़ें:सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक 7 साल पहले मृतका के पुत्र की मौत हो गई थी, जिसके बाद से उसका पति भगवान सिंह डिप्रेशन में था. फिलहाल मृतका की एक 7 वर्षीय बेटी है. वहीं, एसएसआई खटीमा कोतवाली देवेंद्र गौरव ने कहा कि शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details