खटीमा: कोतवाली क्षेत्र स्थित रतनपुर फुलैया गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एसएसआई खटीमा कोतवाली देवेंद्र गौरव ने कहा मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र स्थित रतनपुर फुलैया गांव में भगवान सिंह नाम के एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी कुंती पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. बुरी तरह से घायल महिला को ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्राथमिक चिकित्सा देकर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया था. हायर सेंटर में इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई.