उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी के अवैध संबंध के बारे में जानकर पति को आया गुस्सा, गला दबाकर की हत्या - पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी दोनों के बीच आये दिन झगड़े होते रहते थे. रितु द्वारा मोहन के साथ यह तीसरी शादी थी. वहीं आरोपी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Apr 22, 2019, 11:50 PM IST

रुद्रपुर:शहर के ट्रांजिट थाना क्षेत्र में बीती रात एक आदमी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध थे, जिस कारण उसने यह कदम उठाया है.

आदमी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का चालचलन ठीक नहीं था. उसने बताया कि देर रात जब वह घर पहुंचा तो उसकी बीबी दूसरे कमरे में फोन पर बाते कर रही थी. खाना लगाने के बाद वह फिर से रूम में चली गयी और फोन में बात करने लगी. इसी बीच दोनों के बीच झगड़ा हो गया और आरोपी मोहन ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी.

पढे़ं-बदलती इंसानी फितरत ने बदला दिया बहुत कुछ, सूख गए हरे-भरे चाल-खाल, भटक रहे पानी के लिए

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी दोनों के बीच आये दिन झगड़े होते रहते थे. रितु द्वारा मोहन के साथ यह तीसरी शादी थी. वहीं आरोपी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं.

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच आये दिन झगड़े होते थे. पति को शक था कि पत्नी के अवैध संबंध हैं. जिस कारण उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details