रुद्रपुर:शहर के ट्रांजिट थाना क्षेत्र में बीती रात एक आदमी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध थे, जिस कारण उसने यह कदम उठाया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का चालचलन ठीक नहीं था. उसने बताया कि देर रात जब वह घर पहुंचा तो उसकी बीबी दूसरे कमरे में फोन पर बाते कर रही थी. खाना लगाने के बाद वह फिर से रूम में चली गयी और फोन में बात करने लगी. इसी बीच दोनों के बीच झगड़ा हो गया और आरोपी मोहन ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी.