उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घरवालों को लगाया फोन, बोला आत्महत्या करने वाला हूं, फिर पंखे से लटक गया

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने घरवालों को बता कर फांसी लगा ली. इस व्यक्ति ने घरवालों को फोन लगाया. फोन करते-करते उसने आत्महत्या करने की बात कही. घरवाले उसे मनाते रहे. लेकिन बात करते हुए उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Sep 8, 2021, 3:26 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने परिजनों से फोन पर बात करते हुए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम विनेन्द्र कुमार सिंह (34) है, जो रुद्रपुर से किच्छा के बीच मैजिक गाड़ी चलाता था.

पुलिस के मुताबिक विनेन्द्र कुमार सिंह मूल रूप से सिमरा बोरीपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली यूपी का रहना वाला था. वर्तमान में वह संजय नगर खेड़ा रुद्रपुर में रह रहा था. दो दिन पहले ही उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए गांव भेजा था. दो दिन से वो घर पर अकेला ही था.

पढ़ें-कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पिस्टल लगाकर घूमना पड़ा महंगा, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 10 बजे उसने अपने परिजनों से बात की और तभी पंखे की कुंडी में चुन्नी का फंदा बना कर झूल गया. इसके पहले ही उसने परिजनों को बता दिया था कि वो आत्महत्या कर रहा है. परिजनों ने उसे फोन पर काफी समझाया, लेकिन वो नहीं माना.

परिजनों ने फोन कर आसपास के लोगों को मामले की सूचना दी. आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो विनेन्द्र पंखे से लटका हुआ था. वे आनन-फानन में विनेन्द्र को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात विनेन्द्र के पिता और अन्य परिजन भी रुद्रपुर पहुंच गए.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details