काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने ससुरालियों पर दहेज को तौर पर दो लाख रुपए और कार न मिलने पर घर से निकालने और तीन तलाक देने के आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
काशीपुर के मोहल्ला थाना साबिक निवासी रूखसार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 3 अप्रैल 2019 को मोहल्ला अल्ली खां निवासी मो. आलम से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. तब मायके वालों ने ससुरालियों को 12 तोला सोना समेत बाइक एवं अन्य घरेलू सामान भी दिया था.
शादी से अगले दिन ही ससुरालियों ने दहेज में कार एवं दो लाख एफडी कराने की मांग की थी. 10 जुलाई 2019 को जब ससुराली उसे गौना कर वापस अपने साथ ले गये तो उन्होंने कार व दो लाख के बारे में पूछा. रूखसार ने कहा कि उसके पिता ये सब नहीं दे सकते है.