खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में नदी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने किसी तरह व्यक्ति के शव को नदी से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
झनकईया थाने के थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली जगबूड़ा नदी के तेज बहाव में आ कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की शिनाख्त रामबचन के रूप में हुई है. मृतक जंगल जोगीठेर का रहने वाला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों सूचित कर दिया गया है.