उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने साथी को आग के हवाले करने वाला आरोपी गिरफ्तार - crime news

मजदूर को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार. आपसी रंजिश के चलते उठाया था खौफनाक कदम.

मजदूर को आग के हवाले करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 26, 2019, 1:52 PM IST

रुद्रपुर:शहर के गांधी पार्क के पास मजदूर को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पहले आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर योसफ अली पर दिनदहाड़े आग लगा दी थी. झुलसे व्यक्ति की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

अपने साथी को आग के हवाले करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

दरअसल, बीते 24 मई सुबह 10 बजे मजदूर यूसुफ अली को आपसी रंजिश के चलते बीच बाजार आरोपी इरशाद ने आग के हवाले कर दिया था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाकर मजदूर को अस्पताल भर्ती किया, जहां से उसे सुशिला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो आरोपी की तलाश शुरू कर दी. फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने एक दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-खंडहर बना पशु अस्पताल, बड़े हादसे के इंतजार में 'जिम्मेदार'

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कुछ साल पहले यूसुफ अली ने भी उसपर जानलेवा हमला किया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने हमला किया था. कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने यूसुफ को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. बता दें कि पीड़ित और आरोपी दोनों ही बरेली उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, जो फिलहाल रुद्रपुर में मजदूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details