खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पीलीभीत रोड पर जमुना अस्पताल के सामने मामा टेंट हाउस में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते टेंट हाउस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों और नुकसान आकलन कर रही है.
टेंट हाउस से उठ रही आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों ने दुकान स्वामी और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में काफी मदद की. काफी प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. तब तक टेंट हाउस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.