उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: टेंट हाउस की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख - tent house caught fire in Khatma

खटीमा स्थित मामा टेंट हाउस की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

khatima
टेंट हाउस में आग लगी

By

Published : Jul 5, 2020, 7:24 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 2:35 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पीलीभीत रोड पर जमुना अस्पताल के सामने मामा टेंट हाउस में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते टेंट हाउस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों और नुकसान आकलन कर रही है.

टेंट हाउस में आग लगी

टेंट हाउस से उठ रही आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों ने दुकान स्वामी और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में काफी मदद की. काफी प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. तब तक टेंट हाउस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.

ये भी पढ़े:राजधानी में दवाइयों के दावों की 'हकीकत', 'बीमार आदेश' का कैसे हो इलाज ?

बाजार चौकी इंचार्ज अनिल चौहान ने बताया कि मामा टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. उन्होंने कहा कि जांच उपरांत ही आग लगने के कारणों और नुकसान का पता लग पाएगा.

Last Updated : Jul 5, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details