खटीमा: सुरई वन रेंज में संदिग्ध अवस्था में नर गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया.
खटीमा की यूपी सीमा से लगे सुरई वन रेंज में कक्ष संख्या-10 ककरा चांदा बीट में 6 से 7 वर्ष के एक नर गुलदार का शव वन कर्मियों को गश्त के दौरान मिला. जिसके पेट का हिस्सा जंगली जानवर द्वारा खाया गया था. सुरई वन रेंज के अधिकारियों द्वारा गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. वहीं इस पूरे मामले को सुरई वन विभाग द्वारा मीडिया से छुपाया गया.