काशीपुर:दो दिन पहले हुयेफैक्ट्री कर्मी के अपहरण मामले में पुलिस ने गिरफ्तार पांच अभियुक्तों के बाद घटना के मुख्य अभियुक्त मनोज चौधरी और उसकी महिला साथी प्रियंका चौहान को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों को रामनगर रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से अपहृत युवक का काले रंग का बैग और 5500 रुपये बरामद हुए हैं.
बता दें कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना धामपुर निवासी के गांव मोजमपुर निवासी शिखा रानी ने 19 नवंबर की रात पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके पति दीपक विश्वनाथ पेपर मिल हलदुआ चौराहा में काम करते हैं. 19 नवंबर की देर शाम दीपक काम से वापस लौट रहा था कि मोहल्ले के पास ही एक महिला समेत 7 लोगों ने दीपक का अपहरण कर लिया.
अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार. शिखा ने बताया था कि वह मौके पर मौजूद नहीं थी. उसकी पड़ोसन नूतन चौहान (पत्नी राजेन्द्र सिंह) ने फोन पर उसे सूचना दी. नूतन ने ही 112 नंबर पर पुलिस को भी सूचना दी थी.
यह भी पढे़ं-DIG के सख्त निर्देश, ड्यूटी के दौरान 'चुलबुल पांडे' बनने वालों को होगी जेल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगाले, जिसमें पता चला कि दीपक कुमार के साथ कुछ लोगों ने पहले मारपीट की फिर जबरदस्ती उसे गाड़ी में डालकर ले गये. घटना का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की गई, जिसके तहत अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर टांडा उज्जैन क्षेत्र में अलीगंज रोड पर बाली पेट्रोल पंप के पास एक गोदाम के अंदर से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अपहृत युवक दीपक कुमार को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.
वहीं, घटना का मुख्य आरोपी अपनी महिला साथी के साथ फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने बीती शाम घटना में इस्तेमाल हुई हुंडई वेन्यू कार के साथ रामनगर रोड स्थित देवस्थली के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 395, 342, 412, 34 और 364 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.