खटीमा:विधायक सौरभ बहुगुणा से अभद्रता और गनर से मारपीट के मुख्य आरोपी सतेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलकर लौट रहे क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को गोठा गांव में राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने रोक लिया.
एक ग्रामीण वाहन के आगे जमीन पर लेट गया. इस पर विधायक के गनर ने ग्रामीणों को वाहन के सामने से हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने गनर की वर्दी फाड़ते हुए उसके साथ मारपीट की थी.
MLA सौरभ बहुगुणा के गनर से मारपीट का मामला. ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा से लापता तीन पोर्टरों की मौत, मातली कैंप लाए गए शव
घटना के बाद सितारगंज विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर अमित कुमार ने सितारगंज कोतवाली में लोका गांव के छह नामजद ग्रामीणों और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार सतेंद्र के खिलाफ तीन अन्य अपराधिक मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं.