रुद्रपुरःखाद्य पदार्थ तैयार करने वाली निर्माण इकाइयां मानकों का ध्यान नहीं रख रही हैं. ये सीधे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. जी हां, उधमसिंह नगर जिले में निर्माण इकाइयों में छापेमारी के दौरान मैदा और सरसों के तेल के सैंपल फेल पाए गए. दोनों निर्माण इकाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से उधमसिंह नगर जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में टीम ने जिले की 31 निर्माण इकाइयों में छापेमारी की. यहां से खाद्य पदार्थों के 31 सैंपल लिए गए. बीते 16 फरवरी को लिए गए सैंपल में मैदा और सरसों के तेल के सैंपल फेल पाए गए हैं. जबकि, 28 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: फूड और ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की डेढ़ क्विंटल घटिया मिठाइयां