खटीमा:उत्तराखंड मेंमहाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बीती रात से हो रही भारी बारिश के बावजूद भी खटीमा से 10 किमी की दूरी पर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. वहीं स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में दस दिवसीय मेले का शुभारंभ किया.
महाशिवरात्रि मेले का आगाज ये भी पढ़ें :चारधाम यात्रा 2020: केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा, 26 को रवाना होगी डोली
चकरपुर क्षेत्र में स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में दस दिवसीय मेले का शनिवार से आगाज हो गया. वहीं दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने वनखंडी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें:वन कर्मियों से वसूली नहीं होने देगा वन निगम, ऑडिट आपत्तियों को करेगा खारिज
इस दौरान विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि अपार आस्था के केंद्र वनखंडी महादेव के आशीर्वाद से लोगों के जीवन में नई चेतना व उत्साह जाग्रत होगा. भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे. बता दें कि चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर पांडव काल में स्थापित किया गया था. वहीं महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग सात रंग में बदल जाते हैं.