रुद्रपुर: सरकारी जमीन से सैंकडों पॉपुलर के पेड़ काटने का मामला सामने आया है. किच्छा तहसील प्रशासन ने मौके से पॉपुलर से लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा पुलिस को तहरीर सौंपी है.
बता दें कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित सतुइया सरकारी भूमि पर लगे पॉपुलर पेड़ पर कल देर रात वन माफिया ने आरी चला दी. जैसे ही प्रशासन को इस बात का पता चला तो हड़कंप मच गया. देर रात लगभग एक बजे टीम मौके पर पहुंची तो दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पॉपुलर के 274 गिलटे लदे हुए पाए गए. जबकि जमीन पर 840 गिलटे मिले.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में खौफ के साए में लोग, लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया, बदमाश फरार
राजस्व उप निरीक्षक दीपक सिंह ने पुलभट्टा पुलिस को आरोपी नसीर हुसैन, निवासी वार्ड 19, सिरौली कला के खिलाफ सरकारी भूमि पर लगे पॉपुलर पेड़ की चोरी करवाने के मामले में तहरीर दी है. टीम ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए थाना पुलभट्टा में खड़ा कर दिया है.
एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सरकारी जमीन पर लगे पॉपुलर के पेड़ों को काटकर ले जाया जा रहा था. इस मामले में राजस्व विभाग के उप निरीक्षक द्वारा दो ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है.