गदरपुर: बाजपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इंटरनेशनल पॉर्न स्टार मिया खलीफा के किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट पर बयान दिया है. उन्होंने मिया खलीफा के ट्वीट को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि किसान आंदोलन को लेकर सबसे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, जिसके बाद ट्वीट करने का सिलसिला लगातार जारी है.
उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक बाजपुर में पूर्व सांसद बलराज पासी के आवास पहुंचे थे. जहां मदन कौशिक ने इंटरनेशनल पॉर्न स्टार मिया खलीफा और किसान आंदोलन को लेकर बात की. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की स्क्रिप्ट एक जैसी होती है.