काशीपुरःपूरे देश में शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी धूम-धाम से मनाई जा रही है. काशीपुर में दुर्गाष्टमी पर मां मनसा देवी की 44वीं विशाल शोभायात्रा धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. इस शोभायात्रा का उद्घाटन सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया. वहीं, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पांच किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में 100 से ज्यादा झांकियां, मां नंदा का डोला, छोलिया नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रही.
काशीपुर में दुर्गाष्टमी की धूम. काशीपुर में मां मनसा देवी और शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता का संदेश देते हुए शोभायात्रा का स्वागत कर आयोजकों को स्मृति चिह्न भी भेंट किया.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: नवजात बच्ची की मौत मामले में DG हेल्थ ने दिए जांच के आदेश
मान्यता है कि, मां मनसा देवी अपनी बहन मां चामुंडा से हर साल अष्टमी के दिन मिलने जाती हैं. जिसे लेकर यहां पर बीते 44 सालों से लगातार शोभायात्रा निकाली जा रही है. रविवार को भी सुबह से ही मां मनसा देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां पर श्रद्धालुओं ने देवी की पूजा-अर्चना कर मन्नतें भी मांगी. अष्टमी के मौके पर मां के डोले को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
ये भी पढ़ेंःआजादी के 72 साल बाद भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे दुगतु गांव के लोग
शोभायात्रा में जागेश्वर से आए कलाकारों ने छोलिया नृत्य और अंबाला से पहुंची गतका पार्टी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. जबकि, पानीपत की वीर हनुमान के अद्भुत दर्शन, मुजफ्फरनगर की शिव बारात, बरेली का पानी डांस, बिजनौर का मोर नृत्य, मुरादाबाद का रास, फरीदाबाद का भांगड़ा ग्रुप, मुंबई ढोल आदि की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. वहीं, शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.