काशीपुर: इस साल कोरोना महामारी का असर हर पर्व त्यौहार पर देखने को मिल रहा है. देश भर में कोरोना संकट को देखते हुए किसी भी धार्मिक आयोजन को बड़े स्तर पर करने की मनाही है. वहीं, आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर काशीपुर में मां चामंडा देवी की शोभायात्रा बड़ी ही सादगीपूर्ण तरीके से निकाली गई.
आपको बता दें कि आज काशीपुर में निकाली जाने वाली मां चामुंडा देवी की शोभा यात्रा कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार इस बार धूमधाम से नहीं निकाली गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां चामुंडा सेवा दल के सदस्य और पदाधिकारियों के द्वारा मां की प्रतिमा को एक चौपहिया वाहन में ले जाकर परंपरा का निर्वहन किया गया.
ये भी पढ़े:4 सितम्बर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
मोहल्ला लाहौरियान स्थित श्री गीता भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे विधि विधान के साथ मां चामुंडा देवी की पूजा की गई. वहीं मां चामुंडा की डोला और ज्योत चौपहिया वाहन से मुख्य बाजार, नगर निगम, कोतवाली और रामनगर रोड होते हुए चामुंडा मंदिर पहुंची. जहां पूरे विधि-विधान के साथ मां की पूजा अर्चना की गई.
कार्यक्रम के आयोजक मां चामुंडा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मां से पूरे विश्व भर में फैले कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रार्थना की. जिससे कि अगले वर्ष मां का डोला पूर्व वर्षों की भांति पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ निकाली जा सके.