काशीपुर: देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. साथ ही, कोरोना वायरस से बचने के लिए धार्मिक आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं काशीपुर में हर साल की तरह नवरात्रि में नगर मंदिर से मां बाल सुंदरी देवी के चैती मंदिर तक जाने वाले मां के डोले को प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली है.
लॉकडाउन: काशीपुर में नहीं निकलेगा मां का डोला, प्रशासन ने लगाई रोक - Lockdown in Kashipur
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. काशीपुर में हर साल निकलने वाले नगर मंदिर से मां बाल सुंदरी देवी के चैती मंदिर तक जाने वाले डोले को प्रशासनिक इजाजत नहीं मिली है.
बता दें कि हर वर्ष चैत्र के नवरात्रि की सप्तमी और अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी का डोला लोगों द्वारा उठाया जाता है. जिसके बाद लोग मां के डोले को नगर मंदिर से चैती मंदिर स्थित मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर के लिए ले जाते हैं. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस के कारण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके कारण मंगलवार की मध्य रात्रि में जानी वाली मां के डोले को अनुमति नही मिली है.
वहीं इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि पंडा परिवार की तरफ से एप्लीकेशन आने के बाद प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया इंटेलिजेंस तथा अन्य माध्यमों से फीडबैक लिया गया. जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि इस आयोजन में काफी लोगों के जुटने की संभावना है. लिहाजा, पंडा परिवार को ऐसी स्थिति में डोला ले जाने की परमिशन नहीं दी गई है.