उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैती मंदिर पहुंचा मां बाल सुंदरी देवी का डोला, श्रद्धालु कर रहे दर्शन

काशीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक चैली मेले को औपचारिक उद्घाटन के बाद स्थगित कर दिया गया है. लेकिन मां बाल सुंदरी मंदिर श्रद्धालुओं के खुला है. आज मां बाल सुंदरी देवी का डोला ब्रह्म मुहूर्त में चैती मंदिर पहुंचा.

maa bala sundari
मां बाल सुंदरी देवी

By

Published : Apr 20, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 1:47 PM IST

काशीपुरः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच मां बाल सुंदरी देवी का डोला देर रात नगर मंदिर से चलकर तड़के ब्रह्म मुहूर्त में चैती मंदिर पहुंचा. पुरोहितों की ओर से पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. वहीं, सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा.

चैती मंदिर पहुंचा मां बाल सुंदरी देवी का डोला.

बता दें कि काशीपुर में लगने वाला ऐतिहासिक चैती मेला बीते साल कोरोना प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस बार चैत्र महीने के पहले नवरात्र से लगने वाले मेले का शुभारंभ शहरी विकास एवं खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने बीती 13 अप्रैल को पूजा-अर्चना कर किया था. लेकिन तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने मेले को स्थगित कर दिया. श्रद्धालुओं को मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अनुमति दी.

ये भी पढ़ेंःचैत्र नवरात्र का आठवां दिन, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही उपासना

इसी के तहत सप्तमी और अष्टमी की रात्रि को मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर के मोहल्ला पक्का कोट स्थित पंड्डा निवास से निकला. आज तड़के डोला चैती परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचा. श्रद्धालुओं ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाना शुरू कर दिया है. इससे पहले मां भगवती बाल सुंदरी देवी को पंडा मनोज अग्निहोत्री के आवास पर सार्वजनिक दर्शन के लिए फूलों और पारंपरिक वस्त्रों में सजाया गया. श्रद्धालुओं ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां के दर्शन किए.

मां बाल सुंदरी की प्रतिमा पर मौजूद हैं मां के तीनों स्वरूप

सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मां बाल सुंदरी देवी का डोला त्रयोदशी व चतुर्दशी यानी कि 25 और 26 अप्रैल की मध्यरात्रि को वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत वापस नगर मंदिर पहुंचेगा. मां बाल सुंदरी देवी की यह अकेली प्रतिमा है, जो कि बाल रूप में है. मां के चेहरे पर एक अबोध बालिका जैसा भोलापन और तेज विराजमान है. साथ ही मां के सिर पर मुकुट है, जो कि महालक्ष्मी का प्रतीक है. दाएं हाथ में कमल है, जो कि मां सरस्वती का प्रतीक है और बाएं हाथ में प्याला है, जो महाकाली का प्रतीक है. इसलिए मां बाल सुंदरी देवी की इस प्रतिमा में मां के तीनों रूप विद्यमान हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details