उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने किशोरी को मारी गोली, बाद में खुद को भी किया मौत के हवाले - क्राइम न्यूज रुद्रपुर

शनिवार को दिनेशपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्म मच गया जब एक सिरफिरे कथित आशिक नरेश निवासी खटोला गांव ने अपनी नाबालिग प्रेमिका आरती निवासी चरणपुर को गोली मार दी. जिसके बाद नरेश मौके से फरार होकर अपने घर पहुंचा और फिर खुद को भी गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.

रुद्रपुर गोलीकांड.

By

Published : May 18, 2019, 5:26 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र के चरणपुर गांव में एक सिरफिरे युवक ने अपनी नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में युवक ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलते है मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

शनिवार को दिनेशपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक सिरफिरे कथित आशिक नरेश निवासी खटोला गांव ने अपनी नाबालिग प्रेमिका आरती निवासी चरणपुर को गोली मार दी. जिसके बाद नरेश मौके से फरार होकर अपने घर पहुंचा और फिर खुद को भी गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. इस गोली कांड के बाद दोनों गावों में मातम पसरा है.

मृतका के भाई सूरज के अनुसार दोपहर ढाई बजे उसकी बहन आरती गांव के एक दुकान में समान लेने गयी थी. कुछ देर बाद आस पास के लोगों ने बताया आरती को किसी ने गोली मार दी है. जिसके बाद परिजन आरती को इलाज के लिए जिला अस्पताल रुद्रपुर लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

हालांकि, मृतका के भाई सूरज का कहना है कि उसे बहन की हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं है. वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस के आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details