उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामा बना 'विलेन', कोतवाली के सामने भांजी और प्रेमी को पीटा - सितारगंज न्यूज

एक प्रेमी जोड़ा शादी करने सितारगंज आया हुआ था. जहां प्रेमिका का मामा जयप्रकाश उन्हें मिल गया. लड़की के मामा ने दोनों को साथ देखकर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई और उनके साथ मारपीट भी की. ये सारा मामला सितारगंज कोतवाली के ठीक सामने चलता रहा.

मामा बना 'विलेन'

By

Published : May 6, 2019, 4:37 PM IST

सितारगंज: यूं ही किसी ने नहीं कहा है कि प्यार की राह आसान नहीं होती. ताजा मामला सितारगंज से सामने आया है. जहां एक मामा ने कोतवाली के सामने ही अपनी भांजी और उसके प्रेमी के साथ जमकर हाथा-पाई की. मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्साये मामा ने पुलिसवालों के साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामा को हिरासत में लिया. वहीं पीड़ित भांजी ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि उसके मामा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.

मामा बना 'विलेन'


बताया जा रहा है कि एक प्रेमी जोड़ा शादी करने सितारगंज आया हुआ था. जहां प्रेमिका का मामा जयप्रकाश उन्हें मिल गया. लड़की के मामा ने दोनों को साथ देखकर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई और उनके साथ मारपीट भी की. ये सारा मामला सितारगंज कोतवाली के ठीक सामने चलता रहा. बिना किसी डर के मामा लगातार प्रेमी जोड़े को पीटता रहा. कुछ देर बाद जब पुलिसवालों की नजर इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश की.


जिस पर जयप्रकाश ने पुलिसवालों के साथ भी अभद्रता करनी शुरू करनी दी. कई बार समझाने के बाद भी वो माना नहीं और प्रेमी युगल के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करता रहा. जिसके कारण पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.


वहीं पीड़ित भांजी ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि पीड़िता के मामा और नानी ने प्रेमी जोड़े को गंदी-गंदी गालियां दी है. इसके साथ ही उसके मामा ने उनके साथ जमकर पिटाई की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. प्रेमी जोड़े का कहना है कि उन्होंने मंदिर में शादी की है. प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी रजिस्टर करवाने आये थे. जहां अचानक प्रेमिका का मामा पहुंच गया और उनके साथ हाथापाई करने लगा. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details