उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में HC के आदेश पर धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर, कई जगहों पर आवाज कराई गई कम

काशीपुर नगर क्षेत्र और तहसील सदर में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने और मानक के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई.

kashipur
काशीपुर

By

Published : May 29, 2022, 9:52 AM IST

Updated : May 29, 2022, 12:34 PM IST

काशीपुर:नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शिव मंदिर मोहल्ला थाना साबिक, बिलाल मस्जिद मोहल्ला अलीखां, मोती मस्जिद मोहल्ला अलीखां, मदीना मस्जिद मोहल्ला अली खां, शनि मंदिर, बाबा उदासीन बड़ा अखाड़ा सहित 11 धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई.

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इन धार्मिक स्थलों को पहले ही बिना अनुमति के लाउस्पीकर चलाने को लेकर कोतवाली पुलिस ओर एसडीएम प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था. हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में शनिवार को नगर क्षेत्र सहित तहसील सदर में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने तथा मानक से अधिक आवाज बजाने पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए नगर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रेक पर 7 ट्रेकर्स लापता, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश चंद्र, कानूनगो राम सिंह, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त द्वितीय फईम खां, बांसफोडान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट आदि तहसील प्रशासन नगर निगम तथा पुलिस टीम के कर्मी मौजूद रहे.

Last Updated : May 29, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details