उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: घर में आग लगने से लाखों का नुकसान - Fire Officer Hansdas Sagar

काशीपुर में ढ़ेला बस्ती स्थित एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों सहित पुलिस कर्मी ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया.

Kashipur
घर में आग लगने से लाखों का नुकसान

By

Published : May 18, 2020, 8:35 PM IST

काशीपुर: ढ़ेला बस्ती स्थित एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों सहित पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आग बुझने तक घर में रखा का लाखों का सामान जलकर राख हो गया था.

बता दें, मोहल्ला पक्काकोट स्थित पुष्पक बिहार कॉलोनी ढ़ेला बस्ती निवासी सलालुद्दीन तीन शादीशुदा बेटों गुलशाद, शहजाद और नाजिम के साथ एक ही छप्पर के घर में अलग-अलग रहते हैं. जिनके घर में आज खाना बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने के समय छोटे-छोटे बच्चों सहित महिलाओं ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. आग ने पड़ोस में रहने वाली शबनम के घर को भी चपेट में ले लिया.

आग लगने से लाखों का नुकसान

पढ़े-डांसर-कोरियोग्राफर राघव जुयाल की ETV BHARAT के जरिए फैंस से खास अपील

वहीं, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों सहित पुलिसकर्मियों आसपास के लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आग बुझाने तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. अग्निशमन अधिकारी हंसदास सागर के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. करीब 3 लाख रुपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details