उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरई वन रेंज में अनावश्यक घूम रहे लोगों का किया गया सत्यापन - सुरई वन रेंज में लांग पेट्रोलिंग

खटीमा सुरई वन रेंज के कर्मियों ने यूपी की पीलीभीत डिवीजन के महोब वन रेंज कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से सुरई वन रेंज में लंबी दूरी की गश्त की. इस दौरान टीम ने जंगल में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का सत्यापन किया.

patrolling in surai forest range
सुरई वन रेंज में गश्त का आयोजन.

By

Published : Feb 10, 2021, 3:37 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में नेपाल सीमा से लगे जंगलों में अवैध शिकार और अवैध कटान जोरों पर चल रही है. बुधवार को सुरई रेंज और पीलीभीत डिवीजन यूपी की महोब वन रेंज की संयुक्त टीम ने यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित वनों में गश्त की. गश्त के दौरान यूपी और उत्तराखंड के वन कर्मियों की संयुक्त टीम ने जंगल में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का सत्यापन किया.

संवेदनशील है सुरई वन रेंज

रेंजर सुधीर कुमार ने मीडिया को बताया कि खटीमा की सुरई वन रेंज नेपाल और यूपी की सीमाओं से लगती है, जिसके चलते यह वन रेंज काफी संवेदनशील मानी जाती है. कुछ दिन पहले नेपाल सीमा से लगे जंगलों में नेपाली शिकारियों द्वारा अवैध कटान के दौरान वन कर्मियों पर फायरिंग की गई थी. इस वजह से वन विभाग द्वारा अवैध शिकार व लकड़ी कटान की कोशिशों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर लंबी दूरी की गश्त का आयोजन किया जाता है.

आगे भी होगी पेट्रोलिंग

खटीमा सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार ने बताया कि इस पेट्रोलिंग के माध्यम से यह तय किया गया कि वन रेंज में कहीं पर अवैध कटान या अवैध शिकार करने वाले लोग सक्रिय तो नहीं हैं. वन व वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु आगे भी सुरई वन रेंज में लांग पेट्रोलिंग की जाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details