उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के विधानसभा क्षेत्र में सुलभ शौचालय पर लटके ताले, नगर पालिका नहीं ले रही सुध - खटीमा नगर पालिका

सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र की में सुलभ शौचालय में लंबे समय से ताले लटके हुए हैं.

शौचालय में ताले
शौचालय में ताले

By

Published : Jul 19, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:23 AM IST

खटीमा:सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृहक्षेत्र की नगर पालिका में बने एक मात्र सुलभ शौचालय में लंबे समय से ताले लटके हुए हैं. वहीं, 24 जुलाई को खटीमा प्रवास पर क्षेत्र में तमाम कार्ययोजनाओं से संबंधित विभाग द्वारा काफी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. वहीं, 2016 में 4 लाख की लागत से बने सुलभ शौचालय जोकि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र था और 2018 के बाद नगर पालिका के परिसीमन में यह ग्रामसभा नगर पालिका में आ गई. जिसके बाद नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद से भी सुलभ शौचालय में ताले लटके हुए हैं.

विकासखंड के बीडीओ नवीन उपाध्याय का कहना है कि 2018 के बाद नगर पालिका के परिसीमन में यह ग्रामसभा नगर पालिका में आई. ग्राम पंचायत की परिसंपत्तियां नगर पालिका के अधीन हो गई है. इसकी सफाई व्यवस्था भी नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है.

CM धामी के विधानसभा क्षेत्र में सुलभ शौचालय पर लटके ताले.

पढ़ें:भूस्खलन के कारण कौडियाला के पास NH-58 बंद, वाहनों की लगी लंबी कतार

ईओ नगर पालिका राकेश कोटिया का कहना है कि विकासखंड द्वारा किसी भी परिसंपत्तियां को नगर पालिका को हस्तांतरित नहीं किया गया है. साथ ही कोई जानकारी भी नहीं दी गई. बीडीओ खटीमा नवीन उपाध्याय ने टेलीफोन से बताया है. जिसके बाद अब सुलभ शौचालय की साफ-सफाई करवाने के बाद उसे खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details