खटीमा:सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृहक्षेत्र की नगर पालिका में बने एक मात्र सुलभ शौचालय में लंबे समय से ताले लटके हुए हैं. वहीं, 24 जुलाई को खटीमा प्रवास पर क्षेत्र में तमाम कार्ययोजनाओं से संबंधित विभाग द्वारा काफी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. वहीं, 2016 में 4 लाख की लागत से बने सुलभ शौचालय जोकि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र था और 2018 के बाद नगर पालिका के परिसीमन में यह ग्रामसभा नगर पालिका में आ गई. जिसके बाद नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद से भी सुलभ शौचालय में ताले लटके हुए हैं.
विकासखंड के बीडीओ नवीन उपाध्याय का कहना है कि 2018 के बाद नगर पालिका के परिसीमन में यह ग्रामसभा नगर पालिका में आई. ग्राम पंचायत की परिसंपत्तियां नगर पालिका के अधीन हो गई है. इसकी सफाई व्यवस्था भी नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है.