रुद्रपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजपुर और रुद्रपुर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन आज रात 12 बजे से लेकर अगले 72 घंटे तक रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को ही छूट रहेगी.
जिला प्रशासन ने काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय रुद्रपुर और बाजपुर नगर पालिका सहित लगभग एक दर्जन गांव के क्षेत्रों में लॉकडाउन कर दिया है. जिला मुख्यालय के आधा दर्जन गांव फूलबाग, छतरपुर, मतकोटा, बिंदुखेड़ा, भमरोला और लोहरी शामिल है. इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण में गुणात्मक वृद्धि हुई है.
रुद्रपुर और बाजपुर में आज रात से लॉकडाउन, अगले तीन दिन रहेगा जारी - ockdown in Udhamsingh Nagar
जिला प्रशासन ने काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय रुद्रपुर और बाजपुर नगर पालिका सहित लगभग एक दर्जन गांव के क्षेत्रों में लॉकडाउन कर दिया है.
पढ़ें-आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी
अभी यहां 5 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. नगरपालिका परिषद बाजपुर एवं उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र नंदपुर नरकाटोपा, केशोवाला, चकरपुर, खगरिया, लखनपुर, धनसारा, यहादुरगंज, हरलालपुर, महेशपुरा, गुंडिया कला एवं गांव बाजपुर में भी संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है. जिसे रोकने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. हालांकि इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. ये लॉकडाउन आज रात 12 बजे से प्रभावी होगा. लॉकडाउन को देखते हुए रुद्रपुर और बाजपुर में धारा 144 लगा दी गई है.