काशीपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, काशीपुर में रोज कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से स्थानीय प्रशासन ने बीते दिन दस बजे से लेकर रविवार मध्य रात 12 बजे तक स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद आज सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई. खास कर सावन के महीने के चलते आने वाले सोमवार की वजह से भी लोग बाजारों में खरीदारी करते दिखाई दिए
बता दें कि, बीते रोज एक विवाह समारोह में शामिल लोगों समेत कुल 24 लोगों की कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है. जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा आज 10 बजे से लेकर कल मध्य रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया गया था. जिसके बाद आज सुबह सात बजे से लेकर लॉकडाउन के समय तक बाजारों में आम लोगों की भीड़ देखने को मिली है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की गाड़ियां बाजार बंद कराने के लिए निकल पड़ी.