उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में 17 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब इस टाइम मिलेगी छूट

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि को मंगलवार को तीसरी बार 17 जुलाई रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.

Kashipur
काशीपुर में 17 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

By

Published : Jul 14, 2020, 8:28 PM IST

काशीपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की अवधि को मंगलवार को तीसरी बार आगामी 17 जुलाई रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लोगों को सहूलियत भी प्रदान की गई है.

दरअसल, काशीपुर में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा 11 जुलाई की सुबह 10:00 से दिन के 2 बजे तक का लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके बाद दूसरे चरण में इसकी अवधि आज 14 जुलाई की रात 12:00 बजे तक बढ़ा दी गई थी, लेकिन रोजाना कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज इस लॉकडाउन की अवधि को प्रशासन ने आगामी 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

पढ़े-डीएम ने लच्छीवाला पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण, जल्द पार्क होगा विकसित

काशीपुर के उप जिलाधिकारी के मुताबिक इस दौरान साप्ताहिक बंदी दिवस को छोड़कर किराना, पशु आहार, दूध की दुकानों को सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुलने की छूट दी गयी है, इसके साथ ही सब्जी, फल की दुकान, ठेलों आदि को भी सुबह 7:00 से लेकर 2:00 बजे तक की छूट दी गई है.

वहीं, इस दौरान बैंकों के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा राजकीय कार्यालय खुलने का समय सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस दौरान घरेलू गैस और पेट्रोल पंप को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details