गदरपुर: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक का कक्ष में हमेशा ताला लगा रहता है, जिस कारण मरीजों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर इधर-उधर भटकना पड़ता है. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा ब्लड की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आए दिन ब्लड बैंक के कक्ष में ताला लटका रहता है औरा खामियाजा जरुरतमंदों को भुगतना पड़ता है.
बता दें कि गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बल्ड बैंक कक्ष में पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है, जिसके कारण मरीजों को इधर-उधर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लोगों का कहना है कि रक्त संग्रहण कक्ष होने के बावजूद भी वहां हमेशा ताला ही लटका रहता है. इस दौरान गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा रुद्रपुर के सचिव संदीप चावला ने बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड की उचित व्यवस्था न होने से यहां पर ताला लटका रहता है.