उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएचसी के बल्ड बैंक में कई दिनों से लटका ताला, इधर-उधर भटकने को मजबूर मरीज

गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बल्ड बैंक कक्ष में पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है, जिसके कारण मरीजों को इधर-उधर के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

gadarpur
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बल्ड बैंक में लटका ताला

By

Published : Feb 18, 2020, 3:18 PM IST

गदरपुर: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक का कक्ष में हमेशा ताला लगा रहता है, जिस कारण मरीजों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर इधर-उधर भटकना पड़ता है. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा ब्लड की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आए दिन ब्लड बैंक के कक्ष में ताला लटका रहता है औरा खामियाजा जरुरतमंदों को भुगतना पड़ता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बल्ड बैंक में लटका ताला.

बता दें कि गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बल्ड बैंक कक्ष में पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है, जिसके कारण मरीजों को इधर-उधर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लोगों का कहना है कि रक्त संग्रहण कक्ष होने के बावजूद भी वहां हमेशा ताला ही लटका रहता है. इस दौरान गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा रुद्रपुर के सचिव संदीप चावला ने बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड की उचित व्यवस्था न होने से यहां पर ताला लटका रहता है.

ये भी पढ़ें: शराब के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, शराब माफिया दे रहे जान से मारने की धमकी

वहीं, मामले में रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव संदीप चावला का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को जल्द ही ब्लड की व्यवस्था करनी चाहिए. जिसके लिए प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाना चाहिए और इसके लिए लोगों को भी जागरूक करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details