उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिन बाद भी लापता युवक का नहीं लगा सुराग, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन - locals protest against police

26 दिसंबर को घर से दुकान के लिए निकला एक युवक अचानक गायब हो गया. नगरवासियों ने सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी का घेराव कर युवक की जल्द बरामदगी की मांग की है.

protest
लापता युवक

By

Published : Jan 6, 2020, 7:51 PM IST

खटीमाःउधम सिंह नगर जिले के खटीमा में अमाउं मयूर विहार सेक्टर-2 के रहने वाले कैलाश चन्द्र जोशी का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है. बता दें कि कैलाश बीते 26 दिसम्बर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं. इस कड़ी में आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी का घेराव किया और कैलाश की जल्द बरामदगी की मांग की.

गौरतलब है कि कैलाश पांडे सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाते थे, जिससे उनके परिवार की रोजी-रोटी चलती थी. इस मामले में उनके घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट झनकाइया थाने में दर्ज कराई थी.

पढ़ेंः देहरादून में 10 ट्रेड यूनियनों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया हड़ताल का आह्वान

नगरवासियों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. अभी तक कैलाश के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

मामले में सीओ महेश बिनजोला ने जल्द से जल्द लापता युवक की बरामदगी का आश्वासन दिया है. वहीं नगरवासियों ने जल्द कैलाश की सकुशल बरामदगी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details