उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव से परेशान महिलाओं ने मेयर से की मुलाकात, सड़क निर्माण की उठाई मांग - सड़क निर्माण की मांग

काशीपुर में वार्ड नंबर तीन आनंदम कॉलोनी की महिलाओं ने जलभराव का हवाला देते हुए सड़क की मांग की है. इस संबंध में महिलाओं ने मेयर ऊषा चौधरी को ज्ञापन सौंपा.

kashipur
kashipur

By

Published : Jan 22, 2020, 3:19 AM IST

काशीपुरः आनंदम कॉलोनी में जलभराव की समस्या से त्रस्त स्थानीय महिलाओं ने सड़क की मांग उठाई है. इस संबंध में कॉलोनी की महिलाओं ने नगर निगम पहुंचकर मेयर ऊषा चौधरी से मुलाकात की. उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया और फिर मांग पत्र सौंपा. इस पर मेयर ने फरयादियों को जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है.

जलभराव से परेशान महिलाओं ने मेयर से की मुलाकात


मंगलवार को काशीपुर के वार्ड नंबर तीन में आनंदम कॉलोनी की दर्जनभर महिलाओं ने नगर निगम में पहुंचकर नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी से मुलाकात की. महिलाओं ने मेयर चौधरी को बताया कि बरसात के दिनों में कॉलोनी में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में कॉलोनी में सड़क निर्माण बेहद जरूरी है. महिला फरियादियों के मुताबिक, पशुपति विहार कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, आनंदविहार कॉलोनी और गढ़वाल सभा आदि कॉलोनियों का पानी एकत्र होकर उनकी गली में जमा हो जाता है. पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण गली में जलाशय बन चुका है.

पढ़ेंः महाकुंभ-2021 की तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा, शुरू होगी ट्रेनिंग

बातचीत के दौरान महिलाओं ने मेयर ऊषा चौधरी से स्थिति का स्वयं जायजा लेने का भी अनुरोध किया. इस दौरान मेयर ने महिलाओं से जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. बता दें कि नए परिसीमन के चलते काशीपुर में 20 गांव नगर निगम में शामिल किये गए थे, जिसमें जसपुर खुर्द का ये क्षेत्र भी शामिल हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details