काशीपुरः आनंदम कॉलोनी में जलभराव की समस्या से त्रस्त स्थानीय महिलाओं ने सड़क की मांग उठाई है. इस संबंध में कॉलोनी की महिलाओं ने नगर निगम पहुंचकर मेयर ऊषा चौधरी से मुलाकात की. उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया और फिर मांग पत्र सौंपा. इस पर मेयर ने फरयादियों को जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है.
मंगलवार को काशीपुर के वार्ड नंबर तीन में आनंदम कॉलोनी की दर्जनभर महिलाओं ने नगर निगम में पहुंचकर नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी से मुलाकात की. महिलाओं ने मेयर चौधरी को बताया कि बरसात के दिनों में कॉलोनी में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. ऐसे में कॉलोनी में सड़क निर्माण बेहद जरूरी है. महिला फरियादियों के मुताबिक, पशुपति विहार कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, आनंदविहार कॉलोनी और गढ़वाल सभा आदि कॉलोनियों का पानी एकत्र होकर उनकी गली में जमा हो जाता है. पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण गली में जलाशय बन चुका है.