उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शक्ति फार्म सिरसा मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्थानीय - uttarakhand news

सितारगंज के शक्तिफार्म में जर्जर हो चुकी शक्तिफार्म सिरसा मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. यह धरना लगातार नौ दिन से जारी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा तबतक धरना खत्म नहीं करेंगे.

khatima
अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : Jan 20, 2020, 5:48 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विकासखंड के शक्ति फार्म सिरसा मार्ग निर्माण की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया तो स्थानीय लोग सड़क की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. यह धरना पिछले नौ दिनों से लगातार जारी है.

शक्ति फार्म से सिरसा मोड़ तक लगभग 16 किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण की मांग को लेकर शाक्ति फार्म क्षेत्र की जनता और समाजसेवी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने को पूर्व विधायक नारायण पाल समेत कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है. 16 किलोमीटर लंबी सड़क को पूर्व में एडीबी द्वारा बनाया जा रहा था, लेकिन वन विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद सड़क निर्माण का काम रुक गया था.

अनिश्चितकालीन धरना

ये भी पढ़े: राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन और इको समिति में ठनी, इस वजह से हुआ विवाद

सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के प्रयासों द्वारा वन विभाग को गढ़वाल में जमीन दे दी गई थी. जिसके बाद वन विभाग की आपत्ति तो खत्म हो गई परंतु एडीबी की समय सीमा समाप्त हो गई. जिसके चलते निर्माण कार्य रुका रह गया. इसलिए स्थानीय जनता धरना दे रही है कि सरकार जल्द से जल्द शक्तिफार्म - सिरसा मार्ग के पुनर्निर्माण का जीओ जारी कर निर्माण शुरू कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details