रुद्रपुर: तराई के क्षेत्रों पिछले एक सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड को लेकर नगर निगम की ओर से शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिस कारण राहगीरों ओर यात्रियों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रुद्रपुर नगर निगम झठे दावे कर रहा है.
उधम सिंह नगर जिले में बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानों में भी देखने को मिल रहा है. ठंड और कोहरे के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. नगर निगम रुद्रपुर की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ लोगों ने ठंड से बचने के लिए खुद की व्यवस्था की है. स्थानीय लोगों की मानें तो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने ले लोगों का बुरा हाल है.