उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में LIU इंस्पेक्टर की कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत - rudrapur latest news

पंतनगर थाना (Rudrapur Pantnagar Police Station) क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है की कार एलआईयू (Local intelligence unit) इंस्पेक्टर की थी.

Rudrapur
कार ने साइकिल सवार को रौंदा

By

Published : Jul 16, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 11:40 AM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना (Rudrapur Pantnagar Police Station) क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर (car hit cycle riders) मार दी. जिसे राहगीर और पुलिस जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कार एलआईयू इंस्पेक्टर की थी. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

रुद्रपुर नैनीताल हाईवे पर एक कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक आज सुबह एक कार संख्या uk 07 BH 6582 हल्द्वानी जा रही थी. तभी सिडकुल चौराहे के पास साइकिल सवार महेश प्रसाद निवासी रुद्रपुर खेड़ा मूल निवासी बिहार, रोड क्रॉस कर रहा था और कार ने उसे टक्कर मार दी.

रुद्रपुर में LIU इंस्पेक्टर की कार ने साइकिल सवार को रौंदा.

पढ़ें-मसूरी-देहरादून मार्ग पर पलटी अनियंत्रित कार, दर्जन भर वाहन हुए क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि कार उधम सिंह नगर जनपद के एलआईयू इंस्पेक्टर की है. घायल को यातायात पुलिसकर्मी और एलआईयू इंस्पेक्टर जिला अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि एलआईयू इंस्पेक्टर की कार से साइकिल सवार की मौत हुई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक परिवार की हर संभव मदद की जाएगी, घटना दुखद है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details