उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग के मालखाने पर हाथ साफ, लाखों की अंग्रेजी शराब ले उड़े चोर - लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब चोरी

गोदाम में रखी गई सभी शराब की बोतलें साल 2012 से 2019 तक के संबंधित मुकदमों की थी. जिसे साक्ष्य के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना था.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 3, 2020, 8:10 PM IST

काशीपुर: चोरों ने इस बार कई और नहीं बल्कि आबकारी विभाग में हाथ साफ किया है. काशीपुर में चोरों ने आबकारी विभाग के गोदाम की छत काटकर लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब चोरी कर ली. आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

आबकारी विभाग के मालखाने में चोरी.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट दो दिसंबर को जसपुर खुर्द स्थित विभाग के गोदाम का निरीक्षण करने गए थे. तभी उन्होंने देखा कि मालखाने की छत कटी हुई है. साथ ही मालखाने से लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब भी गायब है. जिसकी एक्साइज ड्यूटी 80,500 रुपए थी.

पढ़ें-देहरादून: पूर्व शिक्षा मंत्री नैथानी ने दिया धरना, शिक्षा मंत्री पांडेय को दी सलाह

माल खाने में रखी गई सभी शराब साल 2012 से 2019 तक के संबंधित मुकदमों की थी. जिसे साक्ष्य के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि वर्तमान में जहां आबकारी विभाग का गोदाम है, वहां पहले विभाग का कार्यालय था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details