खटीमा: एसएसपी के निर्देश के अनुसार नानकमत्ता पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की. पुलिस ने देवा नदी के पास से शराब बनाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए शराब तस्कर के पास से पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने दो शराब भट्ठियों को नष्ट किया है तथा शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है. इस दौरान छह हजार लीटर से अधिक लहन भी नष्ट की गयी.